लक्सर

हरिद्वार में सिख समाज और पुलिस के बीच नोकझोंक, एसडीएम ने दिया आश्वासन

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हर वर्ष की तरह सिख समाज का जत्था अध्यक्ष सुब्बा सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में दिनारपुर से हरकी पैड़ी स्नान के लिए रवाना हुआ। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से जत्थे को थाना पथरी क्षेत्र के डांडी चौक पर रोक दिया, जिससे सिख समाज और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक हो गई। स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम जितेन्द्र कुमार हरिद्वार सहित लक्सर सीओ नताशा सिंह ने सिख समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया और जिलाधिकारी से जल्द बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन में सिख समाज ने हरकी पैड़ी स्थित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब का मूल स्थान लौटाने की मांग की। आश्वासन से संतुष्ट होकर जत्था शांति पूर्वक लौट गया। मौके पर समिति अध्यक्ष सुब्बा सिंह ढिल्लों, गुरमेल बाजवा, भाकियू के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी सहित सैकड़ों सिख श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button