बागेश्वर

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने किया ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को परखा

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें डबल लॉक में सुरक्षित पाई गईं।

जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में अग्निशमन यंत्रों एवं सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी को सीसीटीवी फुटेज कोषागार में सुरक्षित रूप से संरक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा प्रतिनिधि मदन राम आगरी, कांग्रेस प्रतिनिधि ईश्वर पांडे, तहसीलदार दलीप सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र देवली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button