वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनधारकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक बागेश्वर शाखा लगाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनधारकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक बागेश्वर शाखा ने गुरुवार से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की शुरुआत की है। यह शिविर मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर के सहयोग से बैंक परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जो आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी पेंशनधारकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बैंक प्रबंधन के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य पेंशनधारकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुविधाजनक वातावरण में जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, मधुमेह, हृदय संबंधी प्राथमिक परीक्षण और आवश्यक परामर्श दिए जा रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक आशुतोष राठौर ने कहा कि बैंक सिर्फ वित्तीय सेवाएं ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।











