हरिद्वार देह व्यापार के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस ने चलाया अभियान
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा रुड़की क्षेत्र के होटल गेस्ट हाउस, ढाबों, रेलवे स्टेशन ओर बस स्टैंड के आस पास की छापेमारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। हरिद्वार में देह व्यापार जैसी बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें आज रुड़की क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस ढाबों में व रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के आस पास छापेमारी की गई। वहीं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान रुड़की के होटल, गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा होटल गेस्ट हाउस संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी तरह से संदिग्ध व्यक्तियों को या फिर बिना आई०डी से किसी को भी कमरा न दें। इसके अलावा होटल गेस्ट हाउस संचालकों को यह भी निर्देश दिए गए कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को सूचित करें। वहीं हरिद्वार पुलिस द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त होटल, गेस्ट हाउस संचालकों का भी डाटा तैयार किया जा रहा है। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अनियमियता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा सके। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि जनपद में किसी भी होटल, गेस्ट हाउस में देह व्यापार संचालन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।











