पिरान कलियर

विदेश से आई धमकी भरी कॉल का खुलासा

कलियर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने आरोपी को दबोचा, एक फरार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में विदेश से आए एक धमकी भरे कॉल के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी हरिद्वार के कड़े संज्ञान के बाद कलियर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी अब भी फरार है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई 30 लाख की फिरौती 30 अक्टूबर 2025 को रवि कुमार निवासी ग्राम हमसफर, थाना पिरान कलियर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मोबाइल नंबर पर विदेश से धमकी भरी कॉल आई, जिसमें 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। इस गंभीर मामले पर थाना कलियर में मुकदमा संख्या 284/25 धारा 308(4) BNS में दर्ज किया गया। एसएसपी ने बनाई विशेष टीम, तकनीकी सर्विलांस से मिली सफलता, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले के तत्काल खुलासे के निर्देश दिए और अलग-अलग टीमें गठित कीं। जांच में पता चला कि धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर हरियाणा के जिला रोहतक के किलोई थाना क्षेत्र का है। तकनीकी जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी आशिफ सैनी और उसका साथी अरशद हुड्डा इस घटना में शामिल हैं। आशिफ सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अरशद हुड्डा फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। प्लान बनाकर की थी धमकी, विदेश से कॉल करने का ड्रामा, पूछताछ में आरोपी आशिफ सैनी ने बताया कि उसने अधिक कमाई करने के लालच में अरशद हुड्डा के साथ मिलकर यह प्लान बनाया था। अरशद विदेश में बैठे होने का नाटक कर रहा था और उसने वादी के भाई का मोबाइल नंबर आशिफ को उपलब्ध कराया था, जिससे धमकी भरी कॉल की गई।

Related Articles

Back to top button