हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में आज शिव चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय का पुतला फूंका।
इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने विधानसभा सत्र के दौरान विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय के पहाड़ मैदान और पानी रोकने वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश सभी का प्रदेश है हम यहां भेदभाव वाले तरीके से नहीं रहना चाहते।
हम सभी एक साथ मिलजुलकर सद्भावना के साथ रहना चाहते हैं अगर वह ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसी भाषा में ही उन्हें जवाब मिलेगा उन्होंने कहा कि अगर वह अपने दिए गए बयानों पर माफी नहीं, मांगते तो प्रदेश भर में उनके पुतले दहन किए जाएंगे











