हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में कुछ लोगों की मौत हुई है जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे है। वहीं, दिल्ली धमाके के बाद कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है जिसके बाद पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। Oplus_16908288
वहीं दिल्ली धमाके के बाद हरिद्वार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल खुद पुलिस टीम के साथ मैदान में उतर कर सुरक्षा के लिए क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर पैदल भ्रमण कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। वहीं एसएसपी द्वारा खुद हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। Oplus_16908288
वहीं बॉर्डर इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। धर्मनगरी की सुरक्षा को देखते हुए हर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है। नोडल अधिकारी और पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और होटलों की लगातार जांच कर रही है। Oplus_16908288
हरिद्वार की नगर कोतवाली, ज्वालापुर, रानीपुर और सिडकुल थाना क्षेत्रों में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। हरिद्वार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि धार्मिक नगरी में शांति और सुरक्षा कायम रहे। Oplus_16908288
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया गया है, साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है। हर संदिग्ध पर पैनी नज़र, हर गली में बढ़ी सुरक्षा की चौकसी के साथ हरिद्वार पुलिस की अपील करते हुए कहा कि सतर्क रहें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। धर्मनगरी हरिद्वार में शांति और सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।