हरिद्वार

आचार्यकुलम् में भारतीय शिक्षा बोर्ड का प्रथम खेल उत्सव सम्पन्न

भारतीय शिक्षा बोर्ड का प्रथम खेल उत्सव पतंजलि योगपीठ के राष्ट्रोत्थान यज्ञ व शैक्षिक दृष्टि की झाँकी मात्र है: आचार्यश्री महाराज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् में भारतीय शिक्षा बोर्ड का प्रथम खेल उत्सव कल देर शाम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि भारतीय शिक्षा बोर्ड के प्रथम खेल उत्सव का भव्य उद्घाटन परमपूज्य स्वामी जी महाराज ने दिनांक 9 नवंबर को आचार्यकुलम् में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ० डी०के सिंह जी तथा श्री त्रिलोक सिंह जी की उपस्थिति में किया था। कल 10 नवंबर को देर शाम पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आचार्यकुलम् को कबड्डी तथा हैंडबॉल बालक-बालिका दोनों वर्गों में अंडर 17 व अंडर 19 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। सभी ने आचार्यकुलम् के आतिथ्य तथा खिलाड़ियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस पावन अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० एन०पी० सिंह जी, आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ० ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन जी’, प्राचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी जी, उप-प्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी, समन्वयिका श्रीमती दीपा मलिक जी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक व क्रीड़ाध्यक्ष श्री अमित दानी जी, विविध विद्यालयों के खिलाड़ियों सहित खेल प्रशिक्षक, आचार्य-प्राचार्यवृंद, बोर्ड के कर्मचारी- अधिकारीगण के साथ सम्पूर्ण आचार्यकुलम् व पतंजलि परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button