राजकमल कॉलेज के छात्रों ने किया पतंजलि हर्बल गार्डन एवं अनुसंधान केंद्र का शैक्षिक भ्रमण
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बहादराबाद के छात्रों ने पतंजलि हर्बल गार्डन एवं अनुसंधान केंद्र का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को औषधीय पौधों, जड़ी-बूटियों तथा उनके वैज्ञानिक और व्यावहारिक उपयोग के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना था। भ्रमण के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न औषधीय पौधों की पहचान, उनके औषधीय गुणों, पारंपरिक उपचार में उनकी भूमिका तथा उनके संरक्षण की आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्रों ने अनुसंधान केंद्र में हर्बल उत्पादों के निर्माण, परीक्षण, पैकेजिंग और विपणन की प्रक्रियाओं को भी नजदीक से देखा। पतंजलि के अनुसंधान अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक जड़ी-बूटियों पर आधारित चिकित्सा प्रणाली न केवल पर्यावरण-संरक्षण से जुड़ी है, बल्कि आज के समय में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। छात्रों ने विभिन्न हर्बल पौधों जैसे तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, एलोवेरा, पाथरचट्टा, ब्राह्मी आदि के वैज्ञानिक महत्व को समझा और उनके औद्योगिक उपयोगों की जानकारी प्राप्त की। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा रमन ने बताया कि इस भ्रमण से विद्यार्थियों को हर्बल रिसर्च, औषधीय पौधों की जैव-विविधता और वैज्ञानिक अध्ययन की गहन समझ प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों में अनुसंधान के प्रति रुचि और व्यावहारिक दृष्टिकोण विकसित करते हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान को समृद्ध करते हैं और उन्हें शोध, नवाचार तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक अनुभव देना भी उतना ही आवश्यक है।
भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों के साथ संवाद कर कई वैज्ञानिक प्रश्न पूछे और पौधों के संरक्षण से संबंधित सुझाव भी दिए। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।











