जनसुनवाई, ज्ञापन और सुबूत…फिर भी रहमतपुर में दिन-रात जारी अवैध खनन, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। पिरान कलियर क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर में रतमऊ नदी क्षेत्र और ग्राम समाज की भूमि पर हो रहा अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों, जनसुनवाई में दिए गए ज्ञापन और फोटो-वीडियो जैसे ठोस साक्ष्यों के बावजूद प्रशासन की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बीते सोमवार को जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन सौंपकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी थी। उम्मीद थी कि प्रशासन जल्द सख्त कार्रवाई करेगा, मगर खनन कार्य आज भी खुलेआम जारी है।
रोजाना रात-दिन पोकलैंड मशीनों और डंपरों के जरिए रेत-मिट्टी की निकासी की जा रही है। इससे न केवल पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है, बल्कि नदी की धारा और ग्राम समाज की भूमि भी खतरे में पड़ गई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो गांव की उपजाऊ भूमि पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।
ग्रामीणों ने खनन निरीक्षक/प्रखन अधिकारी हरिद्वार काजिम रजा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पिछले एक महीने से लगातार अधिकारी को अवैध खनन की जानकारी दी थी और कई बार फोटो व वीडियो सबूत भी भेजे, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुरुआत में अधिकारी ने केवल आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उन्होंने ग्रामीणों के फोन तक उठाने बंद कर दिए। इससे गांव के लोगों में गहरी नाराजगी है।
स्थानीय मीडिया के माध्यम से भी इस मुद्दे को कई बार उठाया गया, लेकिन अब तक प्रशासनिक टीम की कोई सक्रियता देखने को नहीं मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में खनन पर रोक नहीं लगी तो वे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे।
स्थानीय निवासियों की मांग की हम सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि स्थायी समाधान चाहते हैं। अधिकारी मौके पर आएं, अवैध खनन रुकवाएं और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें।











