हरिद्वार

आर्यावर्त गौ-रक्षाशाला ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह और सुंदरकांड पाठ का आयोजन

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर आर्यावर्त गौ-रक्षाशाला ट्रस्ट द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथ्वाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, सत्यम हेल्प फाउंडेशन के संचालक अरुण कश्यप, बलराम कश्यप, मनोज कश्यप एडवोकेट और समिति के संरक्षक राम कुमार खरड़ ने गौ माता की आरती उतारी। इस गौशाला में लगभग 200 गाय और नंदी का पालन-पोषण अच्छी दशा किया जा रहा है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज कश्यप एडवोकेट ने मृत गायों ओर घायल पशुओ के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता पर जोर दिया, जिस पर अश्वनी शर्मा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सराय में नगर निगम द्वारा एक गौशाला खोली जाएगी, जिसमें डॉक्टर और एंबुलेंस की सुविधा होगी।

पंडित राजेंद्र अंथ्वाल ने बताया कि सरकार गौ पालकों के लिए प्रति माह 12 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान करेगी, जो 5 नंदी का पालन-पोषण करेंगे। उन्हें यह धनराशि दीं जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि बलराम कश्यप द्वारा शुरू की गई गौशाला और उसकी उत्तम व्यवस्था की जमकर तारीफ की। राज्य निर्माण के दौरान शहीदों को भी और उनके बलिदान को भी याद किया तथा उन्हें भी नमन किया गया

कार्यक्रम में अरुण कश्यप, सनातन मिशन सेवा समिति की अध्यक्ष प्रीति ठाकुर, गगन शर्मा, राजकुमार कश्यप, संदीप शर्मा, अर्जुन कश्यप, वासु सैनी, वत्सल सैनी आदि गौ सेवकों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मनोज कश्यप एडवोकेट और माँ गंगा ब्लड बैंक के संचालक एन एस नेगी ने किया।

Related Articles

Back to top button