जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
कानून-व्यवस्था, राजस्व वसूली, जीएसटी, परिवहन व खाद्य सुरक्षा पर कड़े निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें अभियोजन, पुलिस, परिवहन, आबकारी, खाद्य सुरक्षा, पूर्ति, GST तथा राजस्व वसूली सहित विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की व्यापक समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने थानों एवं राजस्व पुलिस क्षेत्रों के अंतर्गत लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और प्रभावी फॉलो-अप हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी एसडीएम को पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब, परिवहन, ओवरलोडिंग और नियम उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाए। ARTO को भारी वाहनों का नगर में आवागमन, ड्रिंक एंड ड्राइव पर नियंत्रण, लाउड हॉर्न पर रोक तथा विशेष रूप से टैक्सी चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
पूर्ति विभाग को खाद्यान्न गुणवत्ता की सतत निगरानी, नियमित सैंपलिंग तथा उचित मूल्य दुकानों के व्यापक निरीक्षण के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को नियमित निरीक्षण, गुणवत्ता परीक्षण और लगातार सैंपलिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। खनन एवं आबकारी विभाग को अवैध खनन और अवैध शराब के विरुद्ध सतत अभियान चलाने के निर्देश दिए। GST संग्रहण में सुधार हेतु नए पंजीकरण बढ़ाने और अनुपालन सुधारने के निर्देश भी जारी किए गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बैठक में श्रम विभाग को अपनी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर स्टॉल स्थापित करने और अधिकाधिक श्रमिकों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय कार्यवाही के साथ-साथ फील्ड में भी सतत उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नियमित निरीक्षण, सत्यापन तथा आवश्यकतानुसार छापेमारी कार्रवाई प्रशासनिक कार्यक्षमता का अभिन्न हिस्सा है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं की वास्तविक प्रगति को धरातल में जाकर परखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाएँ। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आगामी बैठक में विभागवार प्रगति, फील्ड निरीक्षण रिपोर्ट तथा की गई प्रवर्तन कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्धता, पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व के साथ सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी, अनिल कुमार चन्याल, ललित मोहन तिवारी, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ललित मोहन आर्या सहित शासकीय अधिवक्ता एवं अन्य विभागों के अधिकारियों व पटल सहायक मौजूद रहे।











