पथरी पुलिस ने पकड़े दो नशा तस्कर, संबंधित विभाग को लेकर शहर में चर्चा, दोनो निकले नर्सिंग 2nd year के छात्र
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। जिले में इस समय मेडिकल नशा भी जोरो से फल फूल रहा है, बच्चे युवा यहा तक कि स्कूली छात्र भी अब इस दलदल में धस्ते जा रहे हैं। लेकिन ड्रग्स विभाग इस पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहा है। जबकि हरिद्वार जनपद पुलिस मेडिकल नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। बता दे कि शुक्रवार को पथरी थाना पुलिस की टीम ने एसएसपी के निदेश पर नशे के खिलाफ अभियान चलते हुए चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करो को फेरुपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने 744 नशीले कैप्सूल dicylomine ट्रामाडॉल के बरामद किये साथ ही बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिए पुलिस पूछताछ में प्रकाश में आया दोनों आरोपी शहजाद व अनस लक्सर कोतवाली के मोहम्मदपुर कुन्हारी और जसोदरपुर गांव के निवासी हैं जो HEC कॉलेज में नर्सिंग 2nd year के छात्र है। जो पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए स्कूल ड्रेस की आड़ में ही तस्करी कर रहे थे। पथरी थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के पेश किया है।











