Blog
Video: लक्सर में रेडीमेड गारमेंट की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर मे देर रात करीब 11 बजे मुख्य बाजार स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही आसपास के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की, जिसने देखते ही देखते पूरे सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
जब तक लोग कुछ समझ पाते, लाखों रुपये का स्टॉक जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना से व्यापारियों में रोष और चिंता का माहौल है। पुलिस व फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।











