Blog

बुलेट, मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस की पैनी नजर

ज्वालापुर पुलिस ने 15 दिनों में तीन बुलेट, मोटरसाइकिल को किया सीज, एक का चालान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बुलेट, मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले युवक हो जाएं सावधान, ज्वालापुर पुलिस ने पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Oplus_16908288
Oplus_16908288
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर रात्रि के समय लगातार बुलेट, मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालने के साथ मॉडिफाई मोटरसाइकिलों पर कार्यवाही की जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 15 दिनों में चार बुलेट, मोटरसाइकिल पर कार्यवाही करते हुए तीन बुलेट को सीज कर एक बुलेट मोटरसाइकिल का चालान किया है।
Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि बुलेट, मोटरसाइकिल सवार द्वारा सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए साइलेंसर से बार-बार पटाखे जैसी तेज़ ध्वनि उत्पन्न की जा रही थी, जिसको लेकर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ है।
Oplus_16908288
Oplus_16908288
उन्होंने बताया कि आस-पास मौजूद आमजन को अत्यधिक परेशानी हो रही थी, जिसके चलते 112 की सूचना पर भी कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालकर ओर खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले युवकों को बक्शा नहीं जाएगा, ओर यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button