Blog

यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा को लेकर सजग पुलिस, एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा को लेकर देहरादून पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। आज रविवार को जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर यूकेएसएसएससी द्वारा सहकारी निरीक्षक वर्ग -2/ सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गये निर्देशों पर सभी परीक्षा केंद्रों में समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है। पुलिस द्वारा परीक्षा देने आए सभी अभ्यर्थियों की प्रॉपर चेकिंग/फिक्सिंग के उपरांत ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा रही है। एसएसपी ने ख़ुद जा कर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस देहरादून द्वारा स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही उपस्थित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के आस पास पुलिस को नियमित रूप से भ्रमणशील रखकर अवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए। परीक्षा के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही सुरक्षा के संबंध में उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button