Blog

महिला को सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह का रानीपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

एक आरोपी को कंगन व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत दबोचा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महिला को सम्मोहित कर जेवरात, पर्स व मोबाइल फोन ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो कंगन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। 11 नवम्बर को शिवालिक नगर निवासी आशुतोष सोनी पुत्र मदनलाल ने पुलिस को तहरीर देकर चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी माता सुमित्रा सोनी को सम्मोहित कर सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, पर्स व मोबाइल फोन ठग ले जाने के संबंध मे मुकद्मा दर्ज कराया था।

मुकद्मा दर्ज करने के बाद गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर आर्मी ग्राउंड शिवालिक नगर के कच्चे रास्ते से बाइक सवार आरोपी अब्दुल गफ्फार पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम शाहीपुर थाना किठौर जिला मेरठ को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से दो कंगन बरामद कर लिए।

वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दिलशाद उर्फ बॉबी, मुजाहिद गुलजार के साथ मिलकर शिवालिक नगर में महिला को बातों में लगाकर गहने, पर्स व मोबाइल ठग लिए थे और फरार हो गए थे। उसने बताया कि जेवरात को मेरठ व मुजफ्फरनगर में बेचने की कोशिश की। लेकिन बिल नहीं होने और कंगन पिचके होने के कारण सुनारों ने लेने से मना कर दिया। इस पर कंगन बेचने के लिए ज्वालापुर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना में शामिल और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है

Related Articles

Back to top button