आवारा पशुओं, बंदरों के आतंक से हरिद्वार की जनता को मिले निजाद: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर आयुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि हरिद्वार शहर मुख्य रूप से उतरी हरिद्वार, कनखल, हरकी पोड़ी के आस पास का क्षेत्र सहित मध्य हरिद्वार में आवारा पशुओं एवं बंदरों के आतंक से स्थानीय जनता परेशान है। जिनके कारण कई लोग चोटिल हो रहे है जिन पर समय रहते पकड़ कर इन्हें पशु व्यवस्था निवास पर रखा जाना अति आवश्यक है जिसके लिए निगम ने एक दो बार अभियान चलाया लेकिन आवारा पशुओं एवं बंदरों की बढ़ती संख्या के आधार पर इनके लिए लगातार कुछ दिन बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार की कई गलियों मोहल्लों में जिसमें मुखिया गली भूपतवाला के पास, खड़खड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में बंदरों के आतंक की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है वहीं हाल आवारा पशुओं का जिनकी वजह से रोजाना एक्सीडेंट होते है राहगीर चोटिल होते है कई गुजरों द्वारा अब गायों के साथ भैंसों को भी सड़को पर छोड़ दिया जा रहा है। जिससे आम इंसान को भारी परेशानी ओर चोटिल होना पड़ रहा है जिस पर रोक लगाए जाने को प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। पूर्व पार्षद प्रीत कमल एवं महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा ने कहा कि बाजारों के आस पास शौचालय न होने के कारण राहगीरों श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ता है कई शौचालय टूट गए कइयों पर कब्जे हो गए जिस वजह से शौचालयों को बाजारों पर कमी के कारण राहगीरों को भारी परेशानी होती है जिसके लिए जगह चिह्नित कर शौचालय बनाए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर अस्मिथ ऐरन, हरिमोहन भारद्वाज, युवराज बिष्ट, सोनू चौधरी, राजू जोशी, रमन सिंह, उपस्थित रहे।











