देहरादून

बसंत विहार थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कानून सबके लिए समान

काली फ़िल्म, हूटर व विधायक बोर्ड लगा संदिग्ध वाहन सीज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी जनपद थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं। वहीं हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में बसंत विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध सफारी वाहन को जांच के लिए रोका। वाहन के आगे विधायक का बोर्ड लगा था जबकि शीशों पर काली फ़िल्म और हूटर भी लगा हुआ था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर दिया है।

वहीं इस बाबत पर बसंत विहार थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि एसएसपी के दिशा निर्देश में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका जाता है जिसमें विधायक का साइन बोर्ड, काली फिल्म ओर हूटर भी लगा हुआ था। चालक से पूछताछ में चालक ने स्वयं को बाहरी राज्य के विधायक का पुत्र बताया है। उन्होंने बताया कि नियमों के उल्लंघन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया है, साथ ही वाहन से विधायक का बोर्ड हटाया गया, काली फ़िल्म और हूटर निकालकर वाहन को सीज कर दिया गया।

वहीं दून पुलिस वाहनों में किसी भी प्रकार का भ्रामक बोर्ड, अवैधानिक उपकरण या वीआईपी चिन्हों का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध हर हाल में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button