राजकमल कॉलेज में गूँजी नशामुक्ति की प्रतिज्ञा, युवाओं ने लिया स्वच्छ भविष्य का संकल्प
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बहादराबाद में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने एकजुट होकर नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, बल्कि परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है। युवाओं में जागरूकता बढ़ाना नशामुक्त भारत का मजबूत आधार है। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने, दूसरों को प्रेरित करने तथा नशे के वैज्ञानिक, सामाजिक और कानूनी दुष्प्रभावों को समझने का आग्रह किया। डॉ. चौहान ने बताया कि किस प्रकार नशा युवाओं की ऊर्जा, क्षमता और उज्ज्वल भविष्य को नष्ट कर देता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने दाएँ हाथ उठाकर यह शपथ ली कि वे स्वयं किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और न ही किसी अन्य को नशे की ओर बढ़ने देंगे। पूरे कैंपस में एक स्वर में उठती आवाज़ें-हम नशा नहीं करेंगे, नशा नहीं करने देंगे-जागरूकता का सशक्त संदेश दे रही थीं। एंटी-ड्रग कमेटी के संयोजक विनीत कुमार ने कहा कि यदि युवा दृढ़ निश्चय के साथ आगे आएँ तो नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश तभी प्रगति करेगा जब युवा सुरक्षित, स्वस्थ और जागरूक होंगे। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा ने नशे के मानसिक, शारीरिक व सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और उनके स्वस्थ रहने से ही देश मजबूत बनता है। इसलिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ें।
कार्यक्रम में कई छात्रों ने भी मंच से अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म, सामुदायिक कार्यक्रमों और कॉलेज गतिविधियों के माध्यम से नशा मुक्ति संदेश को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाएँगे। कुछ छात्रों ने स्वयंसेवी समूह बनाकर अभियान को गति देने की घोषणा भी की। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह में कॉलेज की सचिव श्रीमती राजेश देवी, प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन प्रताप, तथा प्रवक्तागण डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. दीपा, डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, इशिका पंडित, विनीत कुमार, आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी, नैनसी चौहान, शिखा राठी, अरबाब राव, रवि कुमार, राजदेव रावत सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।











