हरिद्वार परिवहन विभाग टीम द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट पहने चालकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड हरिद्वार संभागीय परिवहन विभाग टीम द्वारा आज सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से दुपहिया वाहन चेकिंग करते हुए बिना हेलमेट पहने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर हिदायत दी गई कि किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघ करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं संभागीय परिवहन विभाग टीम द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान नियम का उल्लंघ करते वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 25 चालान किए गए है। वहीं 02 मोटर साईकिल सीज कर कार्यवाही की गई है। परिवहन विभाग टीम द्वारा बताया गया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं परिवहन विभाग टीम द्वारा समस्त वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा गया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टीम में मीनाक्षी यादव, जसपाल सिंह, हरिंदर सिंह, शामिल रहे।











