हरिद्वार

हरिद्वार में सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस रख रही कड़ी नजर

आज प्रातः काल में हरिद्वार हरकी पौड़ी व कई स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग कर चलाया अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें विशेष रूप से तीर्थ नगरी हरिद्वार में भीड़ वाले क्षेत्रों में हरिद्वार पुलिस लगातार कड़ी निगरानी कर रही है। वहीं आज हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार आज प्रातः काल में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शिव मूर्ति, कनखल थाना क्षेत्र, हरकी पौड़ी क्षेत्र व अन्य स्थानों पर अलग अलग पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के सामान आदि की भी बारीकी से जांच की गई।

Related Articles

Back to top button