हरिद्वार

महंत सुधीर गिरी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

केंद्रीय गृहमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से संतों ने सीबीआई जांच कराने की मांग की

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्री महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा के महंत सुधीर गिरी हत्याकांड की जांच की मांग सीबीआई से कराए जाने की कई संतों ने की है। संतों का कहना है कि पुलिस जांच में महंत सुधीर गिरि महाराज की हत्या को लेकर कई तथ्य छुपाए गए हैं और उन तथ्यों पर रोशनी नहीं डाली गई है जिससे अभी भी कई दोषी निर्भीक होकर घूम रहे हैं। संतों ने भारत के गृहमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से महंत सुधीर गिरी हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने की मांग की है ताकि सभी तथ्य इस मामले में सामने आ सके और दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

पिछले दिनों नैनीताल हाईकोर्ट ने पंचायती श्री उदासीन बड़ा अखाड़ा के कोठारी महंत मोहन दास महाराज के रहस्यमय ढंग से लापता होने की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। अखाड़े के कुछ संतों ने नैनीताल हाईकोर्ट में महंत मोहन दास महाराज के लापता होने की सीबीआई जांच की मांग की थी। अब कुछ संतों ने महंत सुधीर गिरि महाराज के हत्याकांड की जांच से पूरी तरह से पर्दा हटाए जाने की मांग को लेकर इस कांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है ताकि इस हत्याकांड के वास्तविक लोगों को बेनकाब किया जा सके, जो तथाकथित रूप से बहुत रसूखदार दिखाई देते हैं। संतों की इस मांग से अखाड़े की राजनीति में तूफान मच गया है और अखाड़े में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही है।

माना जाता है कि इस जांच में लगे हुए दो अधिकारियों को जांच के दौरान ही हटा दिया गया था और उनका तबादला कर दिया गया था, क्योंकि यह दोनों अधिकारी इस जांच के असली कसूर वालों के नजदीक पहुंच गए थे और इन कसूर वालों ने अपने राजनीतिक प्रभाव से इन दोनों अधिकारियों का तबादला करवा दिया था और यह दोनों पुलिस अधिकारी बहुत ईमानदार और कड़क माने जाते थे। यदि महंत सुधीर गिरि महाराज की हत्या की सीबीआई जांच की गई तो कई लोग बेपर्दा होंगे।

14 अप्रैल 2012 में रुड़की क्षेत्र में हुए महंत सुधीर गिरि हत्याकांड में एडीजे प्रथम कोर्ट ने आरोपियों को हत्याकांड के लिए दोषी गया था परंतु संतों का कहना है कि कुछ असली अपराधी इस मामले में पुलिस की जांच के दौरान राजनीतिक दबाव के चलते अलग कर दिए गए थे। महंत सुधीर गिरी की 14 अप्रैल 2012 की रात को हरिद्वार से रुड़की के पास बेलड़ी गांव के चौक में कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। जिससे संत समुदाय में तहलका मच गया था। सीबीआई जांच की मांग करने वाले संतों में दिगंबर संत गोपाल गिरी वासुदेव गिरी संत राघव दास सहित गई संत शामिल है।

Related Articles

Back to top button