हरिद्वार

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए के गांजे की खेप के साथ नशा तस्कर को दबोचा

मुरादाबाद से लेकर हरिद्वार पहुंचा था नशा तस्कर, करनी थी डील

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है 21 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के दिशा निर्देश में हरिद्वार जनपद में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, स्मैक चरस, गांजा की तस्करी कर रहे नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। वही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा द्वारा आदेशों के क्रम में थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन कर नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वही मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को 21 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान लाल पुल अंडर पास सर्विस रोड ज्वालापुर से एक नशा तस्कर जगदीश निवासी सिविल लाइन जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 21 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर से पूछताछ में बताया कि मुरादाबाद से गांजा को लेकर हरिद्वार में मंगल उर्फ सुमंगलम कुमार चंडीघाट श्यामपुर हरिद्वार और भूरा निवासी चंदौसी उत्तर प्रदेश को सप्लाई करनी थी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया गांजा की कीमत 10 लाख रुपए करीब है, अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार
3- उप निरीक्षक रविन्द्र जोशी
4- कांस्टेबल अर्जुन चौहान
5- कांस्टेबल रवि चौहान
6- कांस्टेबल रोहित कुमार
7- कांस्टेबल मनोज डोभाल
ANTF टीम
1- निरीक्षक विजय सिह
2- हेड कांस्टेबल सुनील
3- कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी

Related Articles

Back to top button