देहरादून

चेक पोस्टों पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की दून पुलिस कर रही चेकिंग

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। दिल्ली के लाल किले में 10/11 को हुए आतंकी धमाके के बाद से ही उत्तराखंड़ को भी सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए हाई अलर्ट पर उत्तराखंड़ पुलिस द्वारा चेकिंग शुरू की गई है। दून पुलिस द्वारा भी राजधानी होने के चलते शहर से लेकर देहात क्षेत्रो में भीड़भाड़ वाले,धार्मिक स्थलों व अन्य संवेदनशील इलाकों में चेकिंग की जा रही है। जिस क्रम में आज शनिवार को दून पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनो की कड़ी चेकिंग की गयी।

अभियान के दौरान सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सीमावर्ती चैक पोस्टों, आन्तरिक मार्गो, धार्मिक स्थलों के आस-पास व भीड-भाड वाले स्थानों पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए उनसे पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई।

Related Articles

Back to top button