हरिद्वार

परिवहन विभाग की दुकानों पर छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

व्यापारियों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा: डा० विशाल गर्ग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। परिवहन विभाग द्वारा दुकानों पर छापेमारी के विरोध में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। अवधूत व्यापार मंडल के समर्थन में उतरे प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। प्रतिबंधित ऑटो पार्ट्स हॉर्न आदि को लेकर दुकानों पर छापेमारी और व्यापारियों का सामान जब्त करना परिवहन विभाग की एकतरफा कार्रवाई है। परिवहन विभाग को छापेमारी से पूर्व प्रतिबंधित पार्टस को लेकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए था और कार्रवाई से पहले व्यापारियों से बात करनी चाहिए थी और व्यापारियों को समय देना चाहिए था। इसके बावजूद अगर कोई व्यापारी प्रतिबंध उत्पाद बेचता मिलता तो कार्यवाही करनी चाहिए थी। डा.विशाल गर्ग कहा कि सामान जब्त करने के दौरान सामान की लिस्टिंग भी होनी चाहिए थी जो नहीं की गयी। ऑनलाइन खरीदारी के कारण व्यापारी पहले से ही मंदी का सामना कर रहा है। उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग की कि ऑनलाइन खरीदारी पर भी नियंत्रण लगाना चाहिए। शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं तहसील अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि छापेमारी से पूर्व व्यापारियों को विश्वास में लेना चाहिए था। लेकिन परिवहन विभाग द्वारा जल्दबाजी में छापेमारी अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में रोष की स्थिति है। प्रदर्शन करने वालों में धीरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र बिष्ट, सतीशचंद्र शर्मा, रवि जैन, रविकांत शर्मा, मनी सेठी, राजेंद्र सिंह आदि व्यापारी शामिल रहे। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व परिवहन विभाग ने अवधूत मंडल आश्रम के पास वाहनों की एसेसरीज बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी कर सामान जब्त किया था।

Related Articles

Back to top button