मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर महाराज के रुड़की नगर में मंगल प्रवेश पर शोभायात्रा निकाल जैन समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज का रुड़की नगर में मंगल प्रवेश पर जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा शोभायात्रा पुरानी कचहरी से सिविल लाइन होते हुए बीटीगंज स्थित जैन धर्मशाला पर संपन्न हुई।


इस दौरान सागर मुनि जी महाराज का जगह-जगह ऊपर भक्त जनों द्वारा पुष्प वर्षा पर स्वागत किया गया। श्री दिगंबर जैन समाज रुड़की के तत्वावधान में बेटीगंज धर्मशाला में उन्होंने भक्तजनों को आशीर्वाद देते हुए भगवान के पंचकल्याणक की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि अगर हम भी भगवान के पंचकल्याणक से अवगत हो जाएं, तो किसी न किसी दिन हमारे भी पंचकल्याणक हो जाएंगे।


उन्होंने कहा कि हमें विचार करना होगा कि मुनि जैसे महाराज भी जब इतनी सर्द मौसम में सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर आपके बीच आते हैं, तो हमारा क्या कर्तव्य होगा यह सच्चे श्रावक के लिए चिंतन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भगवान के कल्याणक हमारे लिए क्या सीख देते हैं तथा हमें उससे अपने जीवन में क्या परिवर्तन करने का भाव आता है तो यह इस प्रकार के महोत्सव में देखने को मिलता है।


उन्होंने कहा कि इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन करना बहुत आवश्यक है। यह महोत्सव भगवान शंकर का महोत्सव है और इस महोत्सव में जब दुनिया से देव और देवता भगवान के महोत्सव में शामिल होते हैं और ऐसे उत्कृष्ट महोत्सव में शामिल होने पर उनकी कृपा सभी पर बरसती है।

इस अवसर पर प्रधान अनिल कुमार जैन, संरक्षक लालचंद जैन, अवनीश कुमार जैन, इंजीनियर चैरब जैन, सुभाष चंद्र जैन, अरुण जैन मुख्य संयोजक, सुभाष चंद्र जैन, भूपेंद्र जैन, वरुण जैन, मुकेश कुमार जैन, प्रदीप जैन, सुधीर कुमार जैन, अतुल जैन, सुनील जैन, विकास जैन, अंकुर जैन, अमन जैन, उमंग जैन, धीरज जैन, हिमांशु जैन, अनुज कुमार जैन, मनोज जैन, विक्रांत जैन, अजय जैन, पंकज जैन, नवीन जैन, अवनीश जैन, बंटी जैन, मधु जैन, उदय जैन, कविता जैन, राजकुमारी जैन, सुगंध जैन, स्मृति जैन, निधि जैन, विकास जैन, विजय जैन आदि बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।











