हरिद्वार

शिवडेल स्कूल का रजत जयंती समारोह संपन्न

शिक्षित संस्कारवान छात्र ही बनाएंगे विकसित भारत: आदेश चौहान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। शिवडेल स्कूल जगजीतपुर का दो दिवसीय रजत जयंती समारोह संपन्न हो गया। दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, स्वामी केशवानंद, स्वामी रामानंद पुरी तथा जितेन्द्र रघुवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ नन्हे सितारे नृत्य, खेल के रंग नृत्य के संग, एकता में विविधता, हमारो उत्तराखंड, नारी शक्ति अनंत शक्ति का रूप, योगिक समरसता, वंदे मातरम्, मात्र शक्ति बुराई पर अच्छाई की विजय, एकलव्य सच्चा शिष्य, गंगा अवतरण, चार युगों की दिव्य यात्रा, राजस्थान से गुजरात तक, आत्मरक्षा प्रदर्शन, राम आए अयोध्या रामायण अभिनय, योग शरीर और आत्मा का संतुलन, महिषासुर मर्दिनी अभिनय, ऑपरेशन सिंदूर तथा शिव को समर्पित सृष्टि और विनाश का नृत्य आदि मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दो दिवसीय कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 के बच्चों की प्रस्तुतियों की उपस्थित जन समुदाय ने प्रशंसा की। विधायक आदेश चौहान ने शिवडेल के 25 वर्ष के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विद्यालय के छात्रों को जब प्रशासन, राजनीति, उद्योग जैसे क्षेत्रों में सेवारत देखते हैं तो सहज ही स्वामी शरद पुरी के प्रति श्रद्धा से मस्तक झुक जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित संस्कारवान छात्र ही विकसित भारत बनाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने कहा कि स्कूल में आध्यात्मिक परिवेश में दी जा रही शिक्षा विद्यार्थियों के संस्कारी बनाती है, जिससे छात्र अपने जीवन में भटकेंगे नहीं, बल्कि सफलताओं के उच्चतम शिखर तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि शिवडेल के छात्रों की जीवन्त प्रस्तुतियों को देखकर वे अभिभूत हैं। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटिका को जीवंत बतलाते हुए कहा कि अभी तक भी बच्चों द्वारा प्रदर्शित भाव भंगिमाओं का प्रभाव मेरे शरीर पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, अभी भी रोंगटे खड़े हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए रजत जयंती समारोह सृजन में अपरिहार्य कारणों से शामिल न हो पाने पर खेद व्यक्त किया और भविष्य में स्कूल में होने वाले किसी भी आयोजन में शामिल होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिवडेल स्कूल अनेक प्रतिभाओं को देश सेवा के लिए प्रतिवर्ष तैयार कर रहा है, इससे उत्तराखण्ड का सम्मान बढ़ रहा है। स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी महाराज ने अपने संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि आज स्कूल जिन ऊंचाइयों को छू रहा है उसमें उनके साथ कार्य कर रहे शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों तथा अभिभावकों को है, जिन्होंने उन पर विश्वास किया और अकथनीय परिश्रम किया। स्वामी शरद पुरी ने सभी अतिथियों, सन्तों, तथा पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। शिवडेल स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल तथा बीएचईएल रानीपुर शिवडेल स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत कुमार श्रीवास्तव भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button