निःशुल्क शिक्षा अभियान का प्रचार कार्यक्रम सफल, स्थानीय लोगों ने की सराहना
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा प्रकल्प के तहत रविवार को मायापुर क्षेत्र में एक विशेष प्रचार एवं जन-जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
प्रचार अभियान के दौरान लोगों को निःशुल्क शिक्षा केंद्रों, शाम के अध्ययन कक्ष और कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। संस्था के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर तथा समूह संवाद के माध्यम से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
वहीं संस्था के सचिव सुमेन्द्र नगर ने कहा हमारा उद्देश्य है कि आर्थिक स्थिति चाहे जैसी भी हो, हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाई जाए। इस प्रचार अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक परिवारों को जोड़कर शिक्षा की अलख जगाई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं युवाओं को पंपलेट वितरित किए गए और आगामी निःशुल्क शिक्षा शिविर की जानकारी भी साझा की गई। स्थानीय लोगों ने इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे समाज के हर वर्ग में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।











