हत्या के मामले में न्यायालय ने सुनाई अकोढा खुर्द गांव के 6 लोगो को आजीवन कारावास की सजा
साथ ही 20-20 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के अकोढा खुर्द गांव में 4 साल पूर्व हुई पिरान कलियर निवासी बसंत की हत्या के मामले में एडीजी ने 6 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है, साथ ही आरोपियों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। आपको बता दें कि 2021 में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढा खुर्द गांव निवासी अतर सिंह की बेटी का विवाह थाना पिरान कलियर निवासी अनिल के साथ तय हुआ था, 7 जुलाई को उसकी बारात अकोढा खुर्द गांव में आई थी बारात में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर गांव के युवको की बाराती से हाथापाई हो गई, जिसके बाद गांव के युवकों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से बारातियों पर हमला किया था, जिसमें बसंत नाम के युवक की मौत हो गई थी, जबकि कई बराती घायल हो गए थे। जिसमे पुलिस ने अकोढा खुर्द गांव के 6 आरोपियों को जेल भेजा था। वहीं सोमवार को शासकीय अधिवक्ता सुक्रमपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 14 गवाह न्यायालय में पेश किए गए जिसमें आरोपियों को दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय द्वारा कठोर से कठोर अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही आरोपियों पर 20-20 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।











