आसमान में उड़ता लोगों की मौत का मांझा, हर साल पुलिस प्रशासन की होती है ताबड़तोड़ कार्रवाई
रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जैसे जैसे वसंत ऋतु का मौसम पास आ रहा है वैसे-वैसे पतंग बाजी करने वाले शौकीन भी मैदान में उतर रहे है। तो वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा हर साल हरिद्वार के मुख्य बाजारों में चाइनीज मांझे को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दुकानदारों पर कानूनी कार्यवाही कर चालान किए गए थे। उसके बावजूद भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल धड़ल्ले से जारी है। शहर में चर्चा है कि पूर्व में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने ज्वालापुर, कनखल, ब्रह्मपुरी, हरिद्वार और ग्रामीण क्षेत्रों में चाइनीज मांझे को लेकर कई लाखों रुपए का मांझा जप्त किया गया था। शहर में चर्चा है कि दो-तीन दिन पूर्व आसमान में लोगों की मौत का मांझा उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। गौरतलब है कि इस खतरनाक चाइनीज मांझे ने पिछले साल कई लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए कहीं घरों के चिराग भी बुझा दिए थे, जिसके चलते पुलिस प्रशासन हरकत में आय और बड़ी ही तेजी से अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए चाइनीज मांझा न बेचने की हिदायत दी गई थी। सवाल यह उठता है कि हरिद्वार जनपद में हर साल पुलिस प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझा प्रतिबंध किया जाता है, उसके बावजूद भी चाइनीज मांझा खुले आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। चर्चा तो यहां तक है कि हरिद्वार में कुछ समाज सेवियों द्वारा जिला प्रशासन जो ज्ञापन देकर चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर मांग की जाती है उसके बाद ही पुलिस प्रशासन चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्यवाही करता है। अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस प्रशासन द्वारा समय रहते चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाते हुए अभियान चलता है या बसंत पंचमी के सप्ताह पहले चाइनीज मांझे को लेकर अभियान चलेगा यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।











