हरिद्वार

राजकमल कॉलेज में संविधान दिवस पर व्याख्यान, छात्रों ने समझे जन अधिकार और कर्तव्य

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बहादराबाद में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संविधान दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों के लिए जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता नीलम कंवर, ब्लॉक समन्वयक, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा छात्रों को संविधान की मूल भावना, नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के महत्व पर विस्तृत और प्रेरणादायी जानकारी दी। नीलम कंवर ने कहा कि भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। इसमें निहित अधिकार और कर्तव्य न केवल समाज को दिशा देते हैं, बल्कि हर नागरिक को जिम्मेदार बनने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान केवल शासन व्यवस्था का दस्तावेज नहीं, बल्कि एक नैतिक मार्गदर्शक है, जिसमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता जैसे मूल्य प्रतिदिन हमारे आचरण में प्रतिबिंबित होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकार जहाँ हमें अवसर और शक्ति प्रदान करते हैं, वहीं कर्तव्य उन अवसरों को सुरक्षित और सार्थक बनाने की जिम्मेदारी देते हैं। जब नागरिक अपने अधिकारों को समझते हैं और कर्तव्यों का पालन करते हैं, तब लोकतंत्र मजबूत बनता है और समाज में समरसता बढ़ती है। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान दिवस केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने अधिकारों की जानकारी के साथ-साथ कर्तव्यों के पालन की भावना भी विकसित करनी चाहिए, तभी राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर हो सकता है। इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीमती राजेश देवी, प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन प्रताप, तथा प्रवक्तागण डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. दीपा, डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, इशिका पंडित, विनीत कुमार, आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी, नैनसी चौहान, शिखा राठी, अरबाब राव, रवि कुमार, फ़िज़ा राव, राजदेव रावत सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर उसके सामूहिक वाचन तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button