हरिद्वार
दिवाकर भट्ट के पुत्र ललित भट्ट ने उनके पार्थिव शरीर को मुख्याग्नि दी
राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट की अंतिम दर्शन एवं शव यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जनपद हरिद्वार सभी सरकारी कार्यालय में अवकाश रखने का आदेश जारी किए गए।

मुख्यमंत्री की ओर से दिवंगत नेता के प्राथिव शरीर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए अंतिम विधाई दी। भट्ट को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई तथा राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार 02 बजे खड़खड़ी शमशान घाट पर किया गया तथा भट्ट को उनके पुत्र ललित भट्ट ने मुख्याग्नि दी।














