सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर दून पुलिस की ‘सतर्क’ है निगाह
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। 10 नवम्बर को दिल्ली लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद से ही दून पुलिस कप्तान अजय सिंह व उनकी सम्पूर्ण टीम शहर के हर छोटे-बड़े स्थानों, धार्मिक स्थलों, गली- मोहल्लों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, मुख्य बाजारों, बाहरी जनपदो व राज्यो से आने वाले व्यक्तियों व वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद से ही सतर्कता की दृष्टि से दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस वृहद स्तरीय चेकिंग अभियान में अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के बॉर्डर एरियाज व आंतरिक मार्गो में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शहर में प्रवेश पाने वाले सभी संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का मौके पर ही सत्यापन किया जा रहा है।
चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगभग 1400 से अधिक वाहनों की सघन चैकिंग करते हुए 2700 से अधिक व्यक्तियों से से पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही गयी।











