Video: शिवलोक कॉलोनी में गुलदार की दस्तक, सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो, दहशत में लोग
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम पास आ रहा है वैसे-वैसे जंगली जानवरों की दस्तक पोश कालोनियों में दिखाई दे रही है।

जी हां ऐसा ही एक मामला हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवलोक कॉलोनी फेस-2 बाल्मीकि बस्ती के पास शनिवार देर रात का प्रकाश में आया है जहां सीसीटीवी फुटेज में गुलदार दिखाई दे रहा है।
वहीं गुलदार को सीसीटीवी में देख क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है, और शिवलोक कॉलोनी में रह रहे क्षेत्र वासियों में गुलदार को लेकर चर्चा बनी हुई है।

वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि शिवलोक कॉलोनी शहर की पोश कॉलोनियों में से मानी जाती है, अगर गुलदार की दस्तक शिवलोक में दिखाई दी तो कहीं ना कहीं बच्चों, बुजुर्ग और लोगों की जान खतरे से खाली नहीं है।
क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है कि इस समय शादियों का भी सीजन जोरो-शोरों पर चल रहा है और लोगों का आना-जाना भी देर रात तक लगा रहता है, गुलदार की दस्तक के बाद कहीं ना कहीं शिवलोक कॉलोनी वासियों में डर का माहौल बन गया है। गौरतलब है कि पूर्व में कई बार शिवलोक कॉलोनी में हाथी भी दस्तक दे चुके हैं, अब गुलदार की दस्तक के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

वहीं लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि शिवलोक कॉलोनी में गुलदार की दस्तक से लोग सहमे हुए है। क्षेत्र वासियों ने कहा कि जल्द से जल्द वन विभाग को समाधान निकालना होगा, नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।











