उत्तराखंड जनपद ऊधम सिंह नगर संभागीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए बेहतर प्रयास
कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण हेतु वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। ऊधमसिंह नगर सहायक संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी प्रशाशन मोहित कोठारी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सर्दी के दिनों में कोहरे के कारण कई बार सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी दिक्कत रहती है। जिससे कई बार सड़क दुर्घटनाएं होने का भी डर बना रहता है। जिसको देखते हुए सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा रात्रि में कोहरे होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किच्छा, रुद्रपुर, काशीपुर क्षेत्र में गन्ने की टैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप के साथ ही लाल कपड़ा लगवाया गया। वहीं प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा गया कि रात्रि में घने कोहरे को देखते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। संभागीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने पर वाहन चालकों द्वारा सराहना की गई। इस दौरान टीम में नवीन सिंह प्रवर्तन अधिकारी, मुकुल अग्रवाल, परिवहन कर अधिकारी, रमेश सुनेजा, परिवहन कर अधिकारी, एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे।











