लक्सर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। भिक्कपुर चौकी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान विभागीय टीम ने अवैध खनन में लिप्त 7 ट्रैक्टर-ट्रालियाँ पकड़ीं।

सभी वाहनों को कब्जे में लेकर भिक्कमपुर चौकी के सुपुर्द किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पूरे जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और खनन विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।












