रुड़की

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक तोमर ने आईआईटी रुड़की के चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आईआईटी रुड़की हॉस्पिटल का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक तोमर के निर्देशन में किया गया। जिसमें चिकित्सालय ओपीडी कक्षा, ऑपरेशन थिएटर, महिला एवं पुरुष वार्ड, फार्मेसी, पैथोलॉजी लैब के साथ-साथ साफ, सफाई की व्यवस्था, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता एवं उनके अभिलेखों की जांच की गई। चिकित्सालय में शुरू होने वाली अल्ट्रासाउंड सेवाएं हेतु पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अनुसार अल्ट्रासाउंड मशीन को स्थापित किए जाने हेतु अल्ट्रासाउंड रूम मानकों के अनुसार चिन्हित किया गया एवं मरीजों हेतु प्रतीक्षा स्थल आदि की उपलब्धता देखी गई। चिकित्सालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अनुसार कुछ आवश्यक व्यवस्था जैसे सिनेजेस, नोटिस बोर्ड लगाए जाने उपरांत अनुमति प्रदान कर दिए जाने हेतु सूचित किए गया है, जिसमें पंजीकरण प्रमाण-पत्र जिला अधिकारी के अनुमोदन उपरांत जारी कर दिया जाएगा। निरीक्षण दल में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डॉ० मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला संगठन प्रतिनिधि, मनु शर्मा समाज सेवी, रवि संदल जिला समन्वयक, कुलदीप बिष्ट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button