लक्सर

ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक और बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में देर रात रुड़की लक्सर मार्ग पर हुसैनपर गांव के पास अवैध मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी, की ट्रैक्टर चालक नवीन और बाइक सवार युवक मेहताब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया है, दोनों मृतक लक्सर के पीपली और जैनपुर गांव के निवासी हैं घटना के बाद से ही म्रतक के परिवारों में शोक की लहर है। इस मामले में हमने लक्सर सीओ नताशा सिंह से फोन पर संपर्क कर ओर जानकारी करनी चाहिए। तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया जानकारी तो दूर की बात। वही कोतवाली पहुचे मृतक के परिजनों का कहना पुलिस मामले कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें लक्सर में यह कोई पहला मामला नहीं है पूर्व में भी अवैध खनन से लदे वाहन व ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक अपनी जाने गवा चुके हैं। बावजूद इसके लक्सर प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में नाकाम है बता दे की शाम ढलते ही रुड़की लक्सर मार्ग पर अवैध मिट्टी से लदे ओवरलोड वाहन दौड़ने लगते हैं। जो लक्सर पुलिस और प्रशासन को नजर नहीं आते जिनका खामियाजा भोले भाले लोगों को अपनी जाने देकर भुगतना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button