Video: कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने लक्सर में की प्रेस वार्ता
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने लक्सर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार से हरिद्वार जिले में मूल निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आज हरिद्वार की जनता परेशान हैं जो यहा भरम की स्थिति बनी हुई है, सरकार को उसे खत्म कराकर मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाने चाहिए इतना ही नहीं।
उन्होंने लक्सर और खानपुर विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़कों की हालत को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी हवा हवाई बातें करने बात कही, उन्होंने कहा कि आज लक्सर और खानपुर आदि क्षेत्र में जहां बिजली नहीं है टूटी फूटी सड़के पड़ी हुई है जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि उन पर ध्यान दे, बड़ी-बड़ी गाड़ियों और हेलीकॉप्टर की वीडियो बनाने से क्या लाभ है।











