हरिद्वार

ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा खुद उतरे मैदान में, देर रात तक चला सघन चेकिंग अभियान

वाहन चालकों में मचा रहा हड़कंप, 245 वाहनों की ली तलाशी, संदिग्धों पर कड़ी निगरानी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को देर रात ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने खुद मैदान में उतर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने 245 वाहनों की तलाशी ली गई साथ ही संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी गई है, वहीं चेकिंग अभियान देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

Oplus_16908288
वहीं जानकारी के अनुसार हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के दिशा निर्देश में हरिद्वार जिले में सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है।

वहीं शुक्रवार देर रात एएसपी जितेंद्र चौधरी, ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, रेल चौकी प्रभारी, बाजार चौकी प्रभारी सहित 10 कांस्टेबल पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ अभियान चलाते हुए कई वाहनों पर कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल को सीज किया गया है।
Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि देर रात शुक्रवार को पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में संघन चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 245 वाहनों को चेक किया गया है जिसमें 50 बड़े वाहन, 195 छोटे वाहन शामिल है।
Oplus_16908288
उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान 22 चालान एमवीएक्ट संयोजन शुल्क 17500 रुपए ओर एक वाहन सीज के साथ मोटरसाइकिल के चार चालान किए गए है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वाहन, व्यक्ति ओर वस्तु नहीं मिली है, साथ ही चेकिंग अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button