हरिद्वार

हरिद्वार: जिला अस्पताल की शर्मनाक लापरवाही: रातभर मोर्चरी में रखा शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों में आक्रोश

एक बार फिर जिला अस्पताल सुर्खियों में, हंगामे के बाद विभाग में मचा हड़कंप

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। एक बार फिर हरिद्वार जिला अस्पताल अपनी हरकतों के चलते फिर सुर्खियों में आ गया है। मामला इतना शर्मनाक है कि हरिद्वार में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं और जिला अस्पताल के पदाधिकारियों सहित कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है। जी हां जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखे मेजर के शव को चूहों ने कुतर डाला, जब परिजन शव का पोस्टमार्टम के लिए आज सुबह पहुंचे तो देखकर होश उड़ गए। तो वही जिला अस्पताल की व्यवस्था को लेकर भी अब सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में मैनेजर पद पर कार्यरत लखन शर्मा उर्फ लक्की (36) का शुक्रवार शाम हार्ट अटैक से निधन हो गया था। परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में लेकर पहुंचे थे, लेकिन रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका और शव को मोर्चरी में रख दिया गया।

परिजनों के अनुसार, शनिवार सुबह जब वे पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए मोर्चरी पहुंचे, तो देखने पर उनके होश उड़ गए। शव को चूहों ने बुरी तरह कुतर डाला था। परिजन रोष में आ गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

वहीं अस्पताल की मोर्चरी व्यवस्था और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी ऐसी शर्मनाक लापरवाही को लेकर गहरी नाराज़गी जताई है और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल जिला अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कराने और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की आश्वासन दे रहा है, लेकिन लगातार सामने आ रही लापरवाही पर जनता का भरोसा बार-बार टूटता दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button