लक्सर

सहकारिता मैले में सांस्कृतिक रंग बिखरे, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया शुभारंभ

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित सहकारिता मैला इस समय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रमों की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील सैनी दर्जा राज्यमंत्री, सुशील राठी पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक, जयपाल सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा और बिजेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक सहित बड़ी संख्या में सहकारी समितियों के सदस्य, किसान और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मैले में होली गंगेज पब्लिक स्कूल, उदेश्वर पब्लिक स्कूल और डैम किड्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के सचिव महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। मैले में लगाए गए विभागीय स्टॉल, स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद, फूड स्टॉल और झूले लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बता दे कार्यक्रम संचालन जिला सहायक निबंधक मोनिका चुनेरा और सचिव महाप्रबंधक सौ. सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Back to top button