हरिद्वार

भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा की गई अच्छी पहल, निशुल्क शिक्षा शिविर का किया शुभारंभ

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा चंडी पुल के नीचे गौरी शंकर गौशाला बाबा हठयोगी आश्रम में बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने हेतु एक अच्छी पहल की गई है। जिसमें दिसंबर महीने के पहले दिन से निशुल्क शिक्षा शिविर का शुभारंभ किया गया है। जिसमें बच्चे शिविर में पहुंच कर शिक्षा ग्रहण कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वहीं भारत सेवा संकल्प न्यास की ओर से बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य समाज के उन बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाना है जिनको कुछ सीखने की आवश्यकता है संस्था का मानना है कि शिक्षा ही बच्चों के भविष्य को संवर्धित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। वहीं संस्था के सचिव सुमेंद्र नागर ने बताया कि इस तरह के शिविर से बच्चों में एक साथ रहकर सामाजिक समरसता का भाव लेकर उनमे सीखने की प्रेरणा जगाने, उनकी शैक्षिक क्षमता बढ़ाने और उन्हें एक बेहतर भविष्य की दिशा में अग्रसर करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अवसर पर न्यास द्वारा सर्व समाज से अपील की गई है कि अधिक से अधिक लोग इस सेवा कार्य में सहयोग करें ताकि शिक्षा के माध्यम से समाज में व्यापक परिवर्तन की रहा को साकार किया जा सके, संस्था द्वारा शिविर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने पर बच्चों में भी अलग अलग ही उत्साह देखने को मिला। वहीं भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा निःशुल्क शिक्षा शिविर आयोजित किए जाने पर गणमान्य लोगों एवं आस पास की जनता द्वारा खूब सराहना की गई। इस दौरान चल रहे शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर जानकारी देने हेतु वॉलिंटियर कृष्णा राजपूत, राघव पसरीचा शामिल रहे, जो विद्यार्थी होने के साथ साथ सेवा कार्य में भी सक्रिय रहते हैं।

Related Articles

Back to top button