हरिद्वार

मां गंगा के दर्शन मात्र से ही हो जाते है सभी मनोरथ पूरे: महंत ऋषिवरारानंद

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष समाजसेवी सुनील सेठी के जन्मदिवस के अवसर पर अक्षय चेतन ज्योति घाट पर महंत ऋषिवारानंद महाराज, बाबा हठयोगी, शिवम महंत, राम महाराज के सानिध्य में साधु संतो की गरिमाई उपस्थिति में परिवार इष्ट मित्र शुभचिंतकों के साथ मां गंगा की भव्य आरती पूजन कर विश्व कल्याण विश्व सुख समृद्धि शांति की कामना की।

इस अवसर पर घाट भव्य आरती की समुचित व्यवस्थाएं प्रदान कर रहे महंत ऋषिवरानंद एवं बाबा हठयोगी ने सभी से कहा कि इस युग में साक्षात मां गंगा धरती पर मोक्ष का द्वार दिखाने वाली देवी है, जिसके मात्र दर्शन से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है हमें मां गंगा की पवित्रता स्वच्छता का संकल्प लेते हुए मां गंगा में गंदगी नहीं फैलानी चाहिए। मां गंगा ही हर धारा अविरल है जिसके आचमन से सभी रोग कट जाते है।

वहीं दूसरी ओर राम महाराज ने कहा कि सुनील सेठी ने मां गंगा में तट पर आरती कर जन्मदिवस के अवसर पर नई पीढ़ी को अलग संदेश देते हुए नशे से दूर रहते हुए अपने ओर अपने परिवार के ऐसे सुअवसरों को इसी प्रकार से मनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी अपने संस्कारों को याद रखे।

सुनील सेठी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पर मां गंगा की भव्य दिव्य आरती पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान मेयर किरण जैसल, सुभाष जैसल, राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ओम प्रकाश जमदग्नि, जिला अध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, संदीप गोयल पहाड़ी महासभा अध्यक्ष तरुण व्यास, अनिरुद्ध भाटी, पार्षद आकाश भाटी, विदित शर्मा, अनिल वशिष्ठ, सुमित चौधरी, व्यापारी नेता शिवकुमार कश्यप, अनुज गुप्ता,तेज प्रकाश साहू, प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला, सुमित अरोड़ा, संदीप गोयल, संजय त्रिवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button