लक्सर तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, आपसी सुलह से मामलों का निपटारा
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। शनिवार को तहसील लक्सर परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में बैंक ऋण विवादों और मोटर वाहन चालानों से जुड़े मामलों का आपसी सुलह और समझौते के आधार पर त्वरित निस्तारण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजेएम लक्सर ललिता सिंह ने की, जबकि लोक अदालत की कार्यवाही का संचालन सचिव तहसील विधिक सेवा समिति व सिविल जज (जेडी) अनुराग त्रिपाठी ने किया। न्याय विभाग से संबंधित मामलों में भी सहमति से निर्णय हुए, जिससे वादकारियों को शीघ्र न्याय मिला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार से आए अधिकार मित्रों ने लोगों को कानूनी सहायता व लोक अदालत के लाभों की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों का सरल, सस्ता और शीघ्र समाधान कर आमजन को राहत देना है।











