अभिनव चौहान बने हरिद्वार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, युवाओं में खुशी की लहर
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अभिनव चौहान को हरिद्वार युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष घोषित किया। उनकी घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अभिनव चौहान का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अभिनव चौहान ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह पूरी निष्ठा और मेहनत से खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पार्टी नेताओं का मानना है कि अभिनव चौहान की नियुक्ति से युवा मोर्चा को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। भाजपा का उद्देश्य युवाओं को पार्टी से जोड़ना और संगठन को मजबूत कर उनकी सक्रिय भागीदारी बढ़ाना है।











