हरिद्वार

कुंभ 2027 मे मांस मदिरा पर प्रतिबंध की उठी मांग

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कुंभ 2027 की तैयारी को लेकर जहां एक और सरकार के साथ कुंभ मेला प्रशासन जोर शोर से लगा हुआ है तो वहीं अब साधु संतों द्वारा धर्म नगरी हरिद्वार में कुंभ के दौरान संपूर्ण कुंभ नगरी में मास मदिरा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने की मांग अब उठने लगी है। वहीं काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने कुंभ 2027 के दौरान संपूर्ण कुंभ नगरी में मास मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है उनका कहना है कि कुंभ के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ क्षेत्र में पहुंचते हैं ऐसे में उनका सनातन से गहरा लगाव होता है इसलिए कुंभ के दौरान संपूर्ण कुंभ नगरी में पूरी तरह से मास मदिरा पर प्रतिबंध लगना चाहिए। स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि हमारे द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की जाएगी, और उनसे आग्रह किया जाएगा कि वैसे तो धर्मनगरी हरिद्वार में हमेशा के लिए ही मास मदिरा पर प्रतिबंध लगे लेकिन कुंभ के दौरान तो यह प्रयास जरूर होना चाहिए की कुंभ नगरी में पूर्णता मास मदिरा पर प्रतिबंध रहें। इसी के साथ ही अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक द्वारा भी काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप गुरु का समर्थन देते हुए कहा कि कुंभ सनातन धर्म का महापर्व है, ऐसे में सनातन के लिए जो कुछ भी कार्य किए जाने होते हैं वह सरकार को किए जाने चाहिए, यदि सनातन प्रेमियों को किसी भी तरह की किसी चीज़ से आपत्ति है तो उस पर पूर्णतया प्रतिबंध होना चाहिए अखंड परशुराम अखाड़ा भी कुंभ नगरी में मास मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की बात का समर्थन करता है जिसके लिए वह जल्द ही अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से भी मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button