लक्सर

मुंडा खेड़ा कला में गोकशी की वारदात, ग्रामीणों की सतर्कता से एक गोवंश बचा

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडा खेड़ा कला गांव के खेतों में देर रात अज्ञात गो तस्करों द्वारा गोकशी की वारदात को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों की सतर्कता से एक गोवंश को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि तस्कर एक अन्य गोवंश को काटकर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, देर रात खेतों की ओर संदिग्ध गतिविधि की भनक लगते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। खुद को घिरता देख गोकशी में लिप्त तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। ग्रामीणों की तत्परता से एक जीवित गोवंश को सुरक्षित कर लिया गया, लेकिन तब तक तस्कर एक गोवंश को काट चुके थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए कटे हुए गोवंश के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबाया गया घटना की खबर फैलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने समझाइश कर हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस द्वारा अज्ञात गो तस्करों की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button