रानीपुर कोतवाली पुलिस ने जाना अकेले रहने वाले और वरिष्ठ नागरिकों का हाल, सुरक्षा का दिलाया भरोसा
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने टीम बनाकर शिवालिक नगर व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे एकल व वरिष्ठ नागरिकों, जिनके बच्चे अन्यत्र दूर निवास कर रहे हैं तथा जिनके पास आकस्मिक सहायता हेतु कोई निकट रिश्तेदार नहीं है के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम जानी और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोतवाली रानीपुर के सरकारी नंबर व आपातकालीन नंबर 112 पर तत्काल सूचना देने की सलाह दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सीनियर सिटीज़न एवं अकेले रह रहे लोगों से संवाद कर उनकी ख़ैर ख़बर लेने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से वरिष्ठ नागरिकों व एकल नागरिकों के घर विज़िट कर उनकी सुरक्षा का समुचित ध्यान रखने तथा समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।











